कार्तिक पूर्णिमा मेले स्थल का एएसपी ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश

गढ़मुक्तेश्वर। गंगा खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर एएसपी ने मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए होने वाली व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान सीओ आशुतोष शिवम और इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होने वाली व्यवस्था को मेले के नक्शे के माध्यम से देखा। एएसपी ने कहा कि 17 नवंबर से 21 नवंबर तक कार्तिक मेला लगेगा। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस फोर्स आएगी। जिनके लिए अस्थाई थाने और पुलिस लाइन की व्यवस्था कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेले को लेकर युद्ध स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए होने वाली सुरक्षा व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं एएसपी ने बताया कि जाम से निजात पाने के लिए पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे, पहले के मुकाबले पार्किंग स्थल अतिरिक्त बनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना ना पड़े।

Exit mobile version