हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ पर स्थित ओयो होटल यूपी 37 की सील तोड़नें पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। साथ ही प्राधिकरण ने पुनः होटल सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड़ स्थित ओयो होटल यूपी 37 को नियमविरुद्ध बनानें पर प्राधिकरण ने सील लगा दी थी, परन्तु होटल मालिकों पर सील तोड़नें का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।
प्राधिकरण ने मामले की तहरीर थाने में दी थी,जिस पर पुलिस ने भवन स्वामी नरोत्तम और मदन पुरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई तथा पुनः होटल सील कर दिया।