एस .एस .वी. पीजी कालेज में शिक्षकों ने लगाया प्रोन्नति ना करनें का आरोप, तीसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर किया शिक्षण कार्य , प्राचार्य के बयान को बताया ग़लत

हापुड़।

नगर के प्रमुख डिग्री एस एस वी पीजी कॉलेज में कार्यरत कुछ शिक्षकों ने प्राचार्य पर उनकी प्रोन्नति ना करने का आरोप लगाते हुए कालेज में
विरोधस्वरूप तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया lमहाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों ने भी प्रोन्नति अवरुद्ध होने के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया एवं सहयोग के लिए आये l पीड़ित शिक्षकों के द्वारा प्राचार्य के कथन का खंडन किया गया l

कालेज शिक्षकों ने बताया कि
कुछ शिक्षकों की प्रोन्नति एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी अवरुद्ध है l शिक्षकों द्वारा प्रोन्नति संबंधी सभी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और उसके बाद भी महाविद्यालय द्वारा प्रोन्नति नहीं की जा रही है lपीड़ित शिक्षक लगातार एक वर्ष से प्राचार्य से मौखिक व लिखित अनुरोध कर रहे है ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत करने पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ ने भी प्राचार्य को समाधान करने के निर्देश दिए थे, परंतु प्राचार्य द्वारा प्रोन्नति प्रक्रिया नहीं कराया जा रही है जिससे शिक्षकों को भारी मानसिक व आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l

उन्होंने बताया कि लंबे समय से प्रोन्नति अवरुद्ध होने के कारण शिक्षक भारी तनाव में है तथा उनके साथ कोई अनहोनी होने की भी संभावना है l

उनके द्वारा बताया गया है कि प्राचार्य जानबूझकर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं l सभी पत्राजत उपलब्ध करा दिये गए हैं जिनको परीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय द्वारा प्रोन्नति संबंधी मीटिंग करने के लिए शाशन प्रतिनिधि से वार्ता भी की गई थी परंतु अचानक से पूरी प्रक्रिया लंबित कर दी गई तथा शिक्षकों से पूर्व में जमा किए गए दस्तावेज़ दोबारा से माँगने प्रारंभ कर दिये है जबकि शिक्षकों के पास इस बात के प्रमाण है कि उन्होंने वो दस्तावेज़ पूर्व में उपलब्ध करा दिए थे l पीड़ित शिक्षक प्राचार्य से बार बार अनुरोध कर रहे हैं कि वो उन्हें इतना ज़्यादा प्रताड़ित ना करे तथा जल्द ही प्रोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण करा दे l
जब तक शिक्षकों का उत्पीड़न समाप्त नहीं होता है तब तक शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे lतथा यदि आव्यशकता हुई तो प्रताड़ना के विरुद्ध भविष्य में आंदोलन के लिए मजबूर होंगे l

इस संबंध में कालेज प्राचार्य डॉ.नवीन सिंह ने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। कागजात पूरे होने पर नियमानुसार पदोन्नति की जायेगी।

इस मौके पर डॉ. रेनू बाला, डॉ. राहुल उज्जवला, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. शरद, डॉ. अनुज गर्ग, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डाॅ. संजय रावत, डॉ. सुदर्शन त्यागी

Exit mobile version