एस. एस. वी. कॉलेज की शिक्षिका पूजा शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि ,परिचितों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी व एस. एस. वी. कॉलेज की शिक्षिका पूजा शर्मा को पीएचडी की उपाधि से अंलकृत किया गया। जिससे शिक्षक साथियों व परिचितों ने बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्रीनगर निवासी शोभित शर्मा की पत्नी व एस. एस. वी. कॉलेज की शिक्षिका पूजा शर्मा ने संगीत द्वारा रोगों के निदान विषय पर पूर्व प्रोबेजनल अधिकारी डं.निशा रावत के निर्देशन में मेवाड़ यूनिवर्सिटी से शोध कार्य किया।
पूजा शर्मा ने अपना वर्क मेवाड यूनिवर्सिटी में जमा किया। वायवा व इंटरव्यू के बाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आलोक मिश्रा व वीसी ने पूजा शर्मा को पीएचडी की उपाधि से अंलकृत किया। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज स्टाफ,परिचतों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।