युवक पर जानलेवा कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप

युवक पर जानलेवा कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप

हापुड़ । पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक पर कुछ आरोपियों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी युवक को रेलवे लाइन पर डालने के लिए ले जाने लगे, लेकिन स्थानीय लोग युवक को उठाकर उसके घर लेकर पहुंचे। इसी बीच आरोपी दोबारा घर में घुस आए। आरोपियों ने युवक के परिजन पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने गर्भवती महिला के पेट पर लात भी मारी। वहीं, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर मामला रफा-दफा कर दिया। घायल युवक की मां ने एसपी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसपी को दिए शिकायती पत्र में थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी धोबी घाट मुंशी नगर की सलमा ने बताया कि वह दो पुत्र व दो पुत्रियों की माता है। 14 मई को पिलखुवा के ही कुछ लोगों ने काल कर उसके पुत्र आरिफ को अपने पास बुलाया था। जिसके बाद आरिफ उनसे मिलने पहुंचा। जहां आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से आरिफ पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें आरिफ बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपी उसे रेलवे ट्रैक पर फेंकने के लिए ले जाने लग।

Exit mobile version