एक लाख रुपए से ऊपर के बिजली बिल जमा ना करने वालें जिलें के एक हजार उपभोक्ताओं के काटे जायेंगे बिजली कनेक्शन
हापुड़। जिले के तीनों डिवीजन में एक लाख रुपये से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं पर अब शिकंजा कसा जाएगा। ऊर्जा निगम द्वारा इनके कनेक्शन काटे जाएंगे।। निगम के वरिष्ठ अधिकारी रोजाना इसकी समीक्षा करेंगे।
जिले के 1.60 लाख उपभोक्ता ओटीएस के दायरे में थे। दो चरण पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक वसूली संतोषजनक नहीं है। इन उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 222 करोड़ रुपये बकाया था। जिसमें 20 फीसदी वसूली भी अभी नहीं हो सकी है।
अब एक लाख से अधिक के करीब एक हजार उपभोक्ताओं पर कड़ी नजर है। इन्हें तीन बार रिमाइंडर भी दिया जा चुका है। संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंताओं से रोजाना इनकी रिपोर्ट मांगी जा रही है, वसूली के लिए तकादा भी किया जा रहा है।
लेकिन उपभोक्ता न तो पंजीकरण कराने को तैयार हैं और न ही बिल जमा कर रहे हैं। अब इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। बता दें कि अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन रोजाना इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि ओटीएस का तीसरा चरण शुरू हो गया है। एक लाख से अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं पर अब कार्रवाई होगी।