उघोग बंधु की बैठक में उघमियों ने की जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं के समाधान की मांग, धीरखेड़ा में गलत बिलों को किया जाएं ठीक – पवन शर्मा

हापुड़ एडीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने सम्बन्धित विभागों के निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत की। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।

आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने कहा कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में गलत बिल दिए जा रहे हैं,इसके अलावा सड़कों व अन्य समस्यायों का यथाशीघ्र समाधान किया जाएं।

उन्होंने जनपद में जिला उघोग केन्द्र की स्थापना के लिए जमीन आवंटित करनें के लिए अधिकारियों को बंधाईया दी। व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर सड़क निर्माण कार्यों को कराए जाने के संबंध मे अपरजिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर यूपीएसआईडीए ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में उद्यमियों द्वारा अपर जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं जैसे फैक्ट्रियों के आगे जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं की जानकारी दी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि डीएवी स्कूल के पास नाली/नालों के निर्माण हेतु टेंडर हो गया हैं तथा आगामी सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड हापुड़ में जर्जर पोल व लाइन को बदलने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। इस पर उद्यमियों ने ताली बजाकर हर्ष प्रकट किया। उपयुक्त उद्योग ने बताया कि विगत दिनों से लंबित चल रहे अनेक प्रकरणों जैसे औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, टेक्सटाइल्स सेंटर में सीवर लाइन लगाए जाने, मसूरी से धौलाना तक रोड की चौड़ीकरण कराए जाने तथा अन्य प्रकरणों के समाधान होने अथवा कार्य आरम्भ होने पर उद्योग बंधुओ ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए धन्यवाद जाहिर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, आईआईए के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता,सचिव पवन शर्मा, कौशिक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version