अखिल भारतीय युवा वैश्य महा सम्मेलन की जिला इकाई का गठन,सचिन सर्राफ जिलाध्यक्ष, मुदित मोहन अग्रवाल जिला महामंत्री, मोहित अग्रवाल संरक्षक, राहुल बंसल मीडिया प्रभारी मनोनीत
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
अखिल भारतीय युवा वैश्य महा सम्मेलन की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन प्रदेश अध्यक्ष राम अग्रवाल की संस्तुति पर संगठन की मैन बॉडी के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने किया तथा एक बैठक आयोजित कर इसकी विधिवत घोसना की गई।
कमेटी के पुनर्गठन की घोषणा की गई जिसमे सचिन सर्राफ जिलाध्यक्ष मुदित मोहन अग्रवाल जिला महामंत्री मोहित अग्रवाल सुरुचि साड़ी संरक्षक प्रिंस गोयल कोषाध्यक्ष प्रसांत बंसल अनुज गोयल और सुमित कंसल उपाध्यक्ष राहुल बंसल मीडिया प्रभारी जिला सचिव नीरज गर्ग पंप वाले करुण कंसल विनय गोयल अंकुर सिंघल मयंक गर्ग जिला संगठन मंत्री अनुज गर्ग पूर्व सभासद तुषार गर्ग संजय बंसल सह कोषाध्यक्ष अजय बंसल ऑडिटर सह सचिव प्रदीप गर्ग कपिल गर्ग आशिष मित्तल पंकज कंसल चावल सजल अग्रवाल वाले मनोनित घोषित किए गए। युवा वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने नए पदाधिकारीयो को बधाई दी है।