अंडरपास निर्माण के लिए विभाग ने शुरू की तैयारियां, 45 दिनों तक आवागमन रहेगा अवरूद्ध

हापुड़। मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर अंडरपास निर्माण कार्य दो दिन बाद शुरू हो जायेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते शनिवार से फाटक बंद कर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। अगले 45 दिनों तक निर्माण कार्य के चलते यहां से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने अंडरपास बनाने की योजना बनाई है। हापुड़ में मेरठ खुर्जा लाइन पर स्थित फाटक संख्या-41 व 38 पर अंडरपास बनाने की तैयारी चल रही है। निर्माण कार्य के दौरान रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर 2 मई से अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होना है।
शनिवार को निर्माण विभाग के अधिकारियों ने रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण किया। जिसके बाद फाटक बंद कर दिया गया और इसके आसपास लगी रेलवे की बैरिकेडिंग हटाने का कार्य शुरू हो गया।
अंडरपास निर्माण की खुदाई के लिए मशीन भी पहुंच चुकी है। अब यह फाटक अगले 45 दिन तक बंद रहेगा। लोगों को फ्लाईओवर का सहारा लेकर 2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ेगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके चलते 45 दिन तक फाटक बंद रहेगा। इस दौरान फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन रहेगा। फ्लाईओवर पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को अवगत करा दिया गया है।

Exit mobile version