हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को हापुड़,गाजियाबाद सहित अन्य रेलवें स्टेशनों को 26 नवम्बर व 6 दिसंबर को बम से उड़ानें की धमकी भरा पत्र हापुड़ स्टेशन मास्टर को अज्ञात शख्स ने भेजा हैं। पत्र मिलनें से हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्टेशन सहित शहर में चैकिंग अभियान चलाया ।
जानकारी के अनुसार रविवार को
हापुड सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली हैं जिनमें लखनऊ,कानपुर, गोरखपुर,गाज़ियाबाद, मुरादाबाद,कानपुर अलीगढ़,टूंडला,व हापुड रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी।
लेटर में 26 नवम्बर व 6 दिसम्बर को स्टेशनों को उड़ाने की धमकी। डाक के माध्यम से हापुड स्टेशन मास्टर को भेज धमकी भरा लेटर।
हापुड एसपी दीपक भूकर ने लेटर की जांच के निर्देश दिए है। पुलिस अधिकारियों ने रेलवें. स्टेशन का निरीक्षण कर तलाशी अभियान चलाया।