हापुड़ – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किसान संगठनों के बंद के ऐलान का असर हापुड़ में भी दिखाई दिया जहां दर्जनों किसानों ने एकत्र होकर नेशनल हाईवे 9 को जाम कर ढोल नगाड़े बजाए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की मौके पर अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ रहे तैनात
कृषि कानून के विरोध में पिछले 120 दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर किसानों ने जनपद के थाना हापुड़ देहात वह थाना बाबूगढ के बीच एनएच 9 को ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर धरने पर बैठ गए वही अधिकारियों ने हाईवे पर आने जाने वाले कुछ वाहनों का रूट डायवर्जन करा दिया तो कुछ वाहनों को पुलिस ने सड़क के किनारे ही खड़ा करा दिया करीब 3 घंटे चले किसानों के रोड जाम कार्यक्रम मैं किसानों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क के बीचो बीच ढोल नगाड़े बजाते हुए विरोध प्रर्दशन किया वही एएसपी एसडीएम के समझाने के बाद किसानों कृषि कानून के विरोध में एक ज्ञापन सौपते हुए अपना धरना समाप्त किया ।