हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव मेंहाजी ऐनुल हक अध्यक्ष व नरेन्द्र शर्मा सचिव पद पर विजयी घोषित
हापुड़। हापुड़ बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव की मतगणना संपन्न हुई । जिसमें हाजी ऐनुल हक अध्यक्ष व नरेन्द्र शर्मा सचिव पद पर विजयी घोषित किया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव में टेंडर माध्यम से 58 वोट पड़े एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक जमकर वोट किए। जबकि गुरूवार को टेंडर माध्यम से 58 वोट पड़े। वही 13 पद पर 24 प्रत्याशी मैदान में रहे। जिनके लिए 934 मतदाताओ ने मतदान किया। चुनाव को पुलिस अफसर भी सतर्कता बरतते दिखे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हापुड बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर हाजी ऐनुल हक ने 457 वोट पाकर जीत हासिल की। वही अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे तेजवीर सिंह को 379 वोट मिली।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सूरज कुमार ने 429 वोट पाकर जीत हासिल की। वही राकेश तोमर को 365 वोट पड़े।
सचिव पद पर नरेन्द्र शर्मा ने 540 वोट पाकर जीत हासिल की, तो विजय कुमार अग्रवाल को 291 वोट मिले।
सह सचिव पद पर प्रवीण कुमार सिंह ने 457 वोट लेकर जीत हासिल की तो मुजीबुर्रहमान को 344 वोट मिले।
सह सचिव पुस्तकालय पद पर अमरेश कुमार ने 406 वोट लेकर जीत हासिल की तो जयप्रकाश को 379 वोट पड़े। कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार चीमा ने 455 वोट लेकर जीत हासिल की तो साक्षी आंनद को 363 वोट मिले।
कनिष्ठ सदस्य पद पर अभिषेक आज़ाद ने 457 वोट, पूजा सिंह को 428 वोट, हर्षित जिंदल को 331 वोट, डोनिश कुमार जौहरी को 323, भरत कुमार को 319 वोट, सोनू कुमार को 304 वोट पाकर जीत हासिल की तो वही अभिमन्यु सिंह तोमर को 284, दीपांशु कनोडिया को 255, हैप्पी बंसल को 294, संजय सिंह को 273, मत प्राप्त हुए।