हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर हरिद्वार जा रहे एक ट्रक में खाना बनाने समय आग लग गई। सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार उड़ीसा से ट्रक लेकर हरिद्वार जा रहा था। बुधवार दोपहर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर पैट्रोल पंप के निकट ट्रक रोककर खाना बना रहा था, तभी भीषण गर्मी के चलते ट्रक में आग लग गई। आग लगने से आसपास की झाड़ियों में भी आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने मौके पर पहुंच फायरब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।