सोता रहा परिवार, चोर उड़ा ले गए दो मोबाइल

हापुड़।

पिलखुवा के मोहल्ला प्रहलाद नगर में चोरों ने घर में रखे दो मोबाइल चोरी कर लिए। घर में रखे सामान की आवाज सुनकर लोगों को आता देख चोर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी मंगलया ने बताया कि वह एक मजदूर है, मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार रात्रि को वह खाना खाकर परिवार के साथ छत पर जाकर सो गया। देर रात्रि मकान में नीचे सामान के इधर उधर होने की आवाज हुई। नीचे आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और चोर मौके से फरार हो गये थे। जांच में पता चला कि चोर दो मोबाइल चोरी कर ले गये। इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version