साइबर ठगों ने खातें से उड़ाए 88 हजार रूपयें ,एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक वकील के खातें से पांच बार में 88 हजार रूपयें निकाल लिए। मामलें में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर
के मोहल्ला आर्दश नगर निवासी नवनीत कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से निकली धनराशि का संदेश प्राप्त हुआ। जिसकी जांच के दौरान ही पांच बार और संदेश आ गया, लगातार क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने के संदेश मिलने पर उसके होश उड़ गए।

पीड़ित ने बताया कि किसी साइबर ठग द्वारा उनके मोबाइल को हेक कर लिया गया है, मोबाइल पर आ रहा ओटीपी भी ठगों द्वारा खुद ही केप्चर कर लिया गया। पांच बार में कुल 88 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से निकाले गए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर का कहना है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

Exit mobile version