सड़कों पर पटाखें छोड़कर डरानें वाली 106 बुलेट के काटे चालान,31बुलेट हुई सीज,
हापुड़(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में सड़कों पर तेजगति से वाहन चलाने व तेज आवाज में पटाखें छुड़ाने वालें वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए हापुड़ पुलिस ने 106 बुलेट के चालान व 31 बुलेट सीज की।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर बुलेट मोटर साइकिल के सालेन्सर से पटाखे की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाये गये ऑपरेशन पटाखा अभियान के तहत जनपद में पिलखुवा व हापुड़ में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बुलेट मोटर साइकिल के सालेन्सर से पटाखे की आवाज निकालने वाले व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालें 106वाहनों के चालान व 31 वाहनों को सीज किया गया।