विदेश में भारत की छवि खराब करने के विरोध में भाजपाइयों ने की राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक

विदेश में भारत की छवि खराब करने के विरोध में भाजपाइयों ने की राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक

हापुड़। भाजपाइयों ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर विदेशों में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर अमेरिका में सिखों के प्रति दिए गए बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए तहसील चौराहे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश मंत्री महेश योगी ने कहा- अमेरिका में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत में सिखों को पगड़ी पहनने, गुरुद्वारा जाने और कड़ा पहनने से रोकने वाले बयान की निंदा की। उन्होंने केंद्र सरकार से राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष पद वापस लेने की मांग की। राहुल गांधी उल्टे सीधे बयान दे रहे है। जोकि समाज के लिए गलत है।

महामंत्री मोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला लेकर तहसील चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुतले में आग लगाने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई

इस दौरान पिछड़ा मोर्चे के जिला अध्यक्ष रिंकू सैनी, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version