यूपी में जंगलराज कायम, हर रोज बेटियों के साथ हो रहा हैं दुष्कर्म, भाजपा सरकार साधे हुए हैं मौन — अभिषेक गोयल.
दोनो बहनों के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कांग्रेस जनों ने की मांग
लखीमपुर खीरी की दो सगी बहनों को कांग्रेस जनों ने दो श्रद्धांजलि.!
हापुड़। शुक्रवार को कांग्रेस जनों ने नेहरू चौक पर एकत्रित होकर लखीमपुर में दो सगी बहनों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला और उनकी आत्मा शांति के लिए अतरपुरा चौराहा स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचकर कैंडल जलाकर व 2 मिनट को मौन रखकर दोनो बहनों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस जनों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए दोनो बहनों के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि बुधवार की देर शाम लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र में दो सगी बहनों के शव खैर के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटके हुए मिले थे। बाद में उनका पोस्टमार्टम भी किया गया जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों बहनों के साथ आरोपियों ने पहले तो सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में दोनों बहनों के गले दबाकर उन्हीं के दुपट्टे से कसकर खैर के पेड़ पर लटकाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उन्होंने कहा हैं कि दोनों बहनों के साथ जिस तरह से सामूहिक व जघन्य अपराध कर उनकी निर्मम हत्या की गई। ऐसी घटना मानवता के लिए शर्मसार हैं। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि यूपी में जंगलराज कायम हैं। हर रोज प्रदेश में हमारी बहन, बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या के मामले सुनने को मिल रहे हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार मौन साधे बैठी हुई हैं। प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोकने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने दोनो बहनों के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की हैं।
कैंडल मार्च में ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, वाई के शर्मा, आईसी शर्मा, वीसी शर्मा, विक्की शर्मा, हसन आतिफ, सुबोध शास्त्री, मुकीम खान, निसार खान, मुजम्मिल, शादाब मलिक, अमित सैनी, यश कुमार, अब्दुल कलाम, वाई के शर्मा, भरतलाल शर्मा, यशपाल ढिलौर, गौरव गर्ग, राजमोहन सिंह, विनोद कर्दम, गुलफाम कुरैशी, निसार खान, देवेंद्र कुमार, एहतेशाम, मोहम्मद असलम, रिजवान, सद्दाम, सुखपाल गौतम, जितेंद्र अग्रवाल, राहुल शर्मा आदि लोग मौजूद रहें.!!