राहत: कोरोना के 111 मरीज मिलें,278 हुए स्वस्थ,17 15 एक्टिव केस

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में रविवार को 111 मरीज
मिलें हैं, जबकि 278 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 1715 केस एक्टिव हैं।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 111 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है। साथ ही आज 278 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 8 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। आज टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की जनमानस से यह अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें और भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें एवं टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेवाओं का लाभ उठायें। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है वह घरेलू उपचार में समय व्यर्थ न करते हुए तुरन्त अस्पताल में भर्ती हो।

Exit mobile version