रामलला के दर्शन करने गए पूर्व सभासद के भतीजे के बंद घर में लाखों रूपयें की नगदी व जेवरात चोरी

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित पूर्व सभासद के भतीजे के बंद घर में चोरों ने घुसकर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी आदि सामान चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार नगर के दिल्ली रोड स्थित अपनाघर कालोनी निवासी पूर्व सभासद महेश सैनी के भतीजा सन्नी सैनी का मकान है। शनिवार को सन्नी अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। रविवार सुबह को लोगों ने देखा कि सन्नी के घर के दरवाजे खुले हैं। घर में सामान चोरी देख उन्होंने सन्नी को इसकी सूचना दी गई।

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नुकसान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीड़ित के आने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी।

Exit mobile version