मां की गुहार पर मृतक बेटे की हत्या की आंशका के चलते पुलिस ने क्रब खोदकर बेटे का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पांच माह पूर्व बेटे की मौत के मामले में रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से बेटे की क्रब खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के ग्राम मौडी कला निवासी
नाजरीन ने कोर्ट के आदेश पर
शाहबूद्दीन पुत्र बाबू निवासी ग्राम चिडायक थाना गुलावठी जनपद बु०शहर आदि के विरूद्ध दिनांक 20.03.24 केस दर्ज किया।जिसकी विवेचना अपराध शाखा हापुड में तैनात निरीक्षक मोहन सिंह के द्वारा की जा रही है। चूंकि मृतक शाहरूख वादिया श्रीमति नाजरीन का सगा पुत्र था और मुस्लिम धर्म का है, मृतक शाहरूख पुत्र नसीमुद्दीन का शव 11.01.24 को गाँव मोडी कला के कब्रिस्तान मे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार गाँव के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। उक्त मुकदमा मा० न्यायालय के आदेश से मृतक को दफनाने के बाद में पंजीकृत हुआ है।

डीएम के आदेश पर 20 मई को एसडीएम की उपस्थिति मे मृतक शाहरूख की कब्र की पहचान मृतक के चाचा मौ० आसिफ ,कासिफ उर्फ कासिम व ग्राम प्रधानपति सरफराज की मौजूदगी मे मृतक शाहरूख के शव को कब्रिस्तान मौडी कला में दफनाया गया था जो आज मौके पर मौजूद है और कब्र की पहचान सुनिश्चित करते हुए तथा इनकी उपस्थिति मे कब्र के अन्दर से मृतक शाहरूख के शव को निकाला गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version