महिला ने की स्कूल के नाम पर दो दुकानदारों से हजारों के सामान की ठगी, तहरीर दी

हापुड़।

 थाना हापुड़ क्षेत्र में दो अलग अलग दुकानदारों से एक स्कूल की प्रधानाचार्या बनकर हजारों रूपए का सामान मंगवाकर रास्ते से ही रफूचक्कर हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने थानें में तहरीर दी है।

     जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित दास इलैक्ट्रिक के  मालिक मनीष गर्ग के पास मेरठ रोड़ स्थित एक स्कूल की प्रधानाचार्या का फोन आया और 

और पानी की टंकी, पाइप आदि का करीब 14 हजार का सामान मेरठ रोड पर मंगाया था।  पेमेंट के लिए रिक्शा चालक को   एक क्लीनिक में रुपये लेने के लिए भेजाकर  आरोपी माल लेकर फरार हो गए

 उधर तहसील चौपाल  स्थित सूरी इलैक्ट्रिक से भी इसी तरह का फोन करके  22 हजार रुपये का सामान मंगवाकर,तो   महिला ने उससे सामान उतरवाकर एक ऑटो में रख लिया। इसके बाद उसे रुपये लेने के लिए एक क्लीनिक पर बुलाया गया। वहां जाकर पता चला कि कोई महिला वहां नहीं थी। आरोपी माल लेकर चंपत हो गए।

 सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।

Exit mobile version