मंदिर में पूजा करनें गई युवती से पुजारी ने की छेड़छाड़, श्रद्धालुओं को आता देख हुआ फरार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक मंदिर में पूजा करनें गई युवती ने पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया ।श्रद्धालुओं को आता देख पुजारी फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुजारी की तलाश शुरू कर दी।
बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी भतीजी घर से गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाती है। शनिवार को उसकी भतीजी मंदिर गई थी। मंदिर में पहुंचने के बाद पुजारी ने उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर कमरे की तरफ खींचने का प्रयास किया। किसी तरह वह खुद को बचाकर घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी पर परिजन ग्रामीणों को लेकर मंदिर पहुंचे, लेकिन पुजारी वहां से फरार हो गया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस पुजारी की तलाश कर रही है।