भारत विकास परिषद युवा शक्ति स्कूल में लगाया नेत्र शिविर,82 बच्चों की हुई जांच , मोबाइल से होती है बच्चों की आंखें कमजोर

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

भारत विकास परिषद के 62 वे स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने स्कूल में
नेत्र शिविर आयोजित कर 82 बच्चों सहित अन्य की आंखें चेक की।

युवा शक्ति शाखा के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा भवानी कन्या पाठशाला पर एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने 65 बच्चों सहित 82 लोगों की आंखों की जांच की गई।

कार्यक्रम के संयोजक मयंक मित्तल व मल्लिका मित्तल ने आंखों की जांच के पश्चात बच्चों में फ्रूटी समोसे इत्यादि का वितरण किया।

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर इसी तरीके के कोई ना कोई सामाजिक कार्य करती है।
महिला संयोजिका सीमा जैन ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। मोबाइल से बच्चों की आंखें सबसे ज्यादा कमजोर होती हैं।

इस कार्यक्रम में संस्था के 30 सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version