बारिश के कारण जनपद के कक्षा एक से 8 तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल रहेगें बंद-बीएसए
हापुड़ (अमित मुन्ना )।
डीएम के निर्देश पर बीएसए ने बारिश के कारण जनपद के कक्षा एक से 8 तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल बंद रखनें के निर्देश दिए है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / राजकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों अत्यधिक वर्षा होने के फलस्वरूप छात्र हित में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय 24.09.2022 को बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त अवकाश की अवधि में ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर हो रहे प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों का यथावत संपादन किया जायेगा।