बरसात से गिरा एक मकान का हिस्सा, बाल बाल बचा परिवार


हापुड़(अमित मुन्ना)।
दो दिन से रूक रूक कर हो रही बरसात से एक मकान का एक हिस्सा गिर गया,जिससे एक परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालन्द निवासी सतवीर अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। दो दिन से रूक रूक कर हो रही बरसात के कारण देर रात घर का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिससे परिवार बाल बाल बच गया और घर से बाहर निकलकर परिवार ने अपनी जान बचाई,जबकि घर का सामान मलबें में दब गया।

Exit mobile version