प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपये हड़पे

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी निवासी एक व्यक्ति से नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर आरोपी ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हापुड़ के मोहल्ला निवासी नवरतन ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी आशुतोष नारायण शर्मा का दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार एल-71 में प्रापर्टी का कार्यालय है।

आरोपी से कुछ दिन पहले एक प्लॉट लेने की बात हुई थी। आरोपी ने उसे एक प्लॉट भी दिखाया। प्लॉट पसंद आने पर सौदा तय हो गया। इसके बाद उसने सात जुलाई 2023 को 2.50 लाख व 12 जुलाई 2023 को पांच लाख रुपये
आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी के बैंक खाते में डाल दिए थे।

इसके बावजूद आरोपी ने प्लॉट का बैनामा अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर कर दिया। जानकारी होने पर वह लगातार तकादा करने लगा। इस पर आरोपी ने उसे तीन लाख व 2.65 लाख रुपये के दो बैंक चेक दिए।

बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गए। उसने इसकी जानकारी आरोपी को दी। इस पर आरोपी ने अपने आपको कुख्यात नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version