प्रोपर्टी को लेकर एक व्यक्ति पर गोली चलानें के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक प्रोपर्टी को लेकर एक व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास करनें के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीड़ित हाजी मुस्तफा ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पुत्र इमरान ने मोहल्ला करीमपुरा के रहने अजीम और नदीम से कुछ रूपये उधार लिए थे। इसकी ऐवज में पुत्र ने अपना मकान को दोनों के पास गिरवी रखा था। काफी समय तक पुत्र इन दोनों को ब्याज की रकम प्रतिमाह देता रहा। कुछ समय पहले पुत्र ने आरोपितों के रुपये वापस कर दिए। इसके बाद भी आरोपितोें ने मकान के संबंध में किए गए इकरानामे को खत्म नहीं कराया। काफी समय से पुत्र लगातार आरोपितों से इकरारनामा खत्म कराने का आग्रह करता आ रहा था।
मंगलवार देर शाम पीड़ित बुलंदशहर रोड स्थित शामिया गार्डन में बने अपने मकान को देखने के लिए गया ता। इस दौरान मोहल्ला करीमपुरा के रहने वाले अजीम, नदीम, अल्ताफ, आकिल और आसिफ उर्फ बिट्टू ने पीड़ित पर पिस्टल से पीड़ित पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। थानाध्यक्ष संजय पांडें ने बताया कि मामले में आरोपी अजीम और नदीम को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version