दीपशिखा संस्थान ने बच्चों को वितरित की पिचकारी, रंग और खाद्य सामग्री, बच्चों के साथ खुशियां बांटने से मिलता है सकून – डॉ.दीपशिखा

दीपशिखा संस्थान ने बच्चों को वितरित की पिचकारी, रंग और खाद्य सामग्री, बच्चों के साथ खुशियां बांटने से मिलता है सकून – डॉ.दीपशिखा

हापुड़। दीपशिखा संस्थान ने बच्चों को पिचकारी, रंग और खाद्य सामग्री वितरित कर उनके साथ होली की खुशियां मनाई।
बच्चे भी तोतली आवाज में बोले हैप्पी होली टू यू।

नगर के निदान नर्सिंग होम परिसर में दीपशिखा संस्थान ने बच्चों कै साथ होली पर्व से पूर्व उन्हें पिचकारी, रंग और खाद्य सामग्री की।

संस्थान की अध्यक्ष डॉ दीपशिखा गोयल ने कहा कि बच्चों के साथ खुशियां बांटने से सकून मिलता है। हिंदू धर्म में हर त्योहार को मनाने की परंपरा है, लेकिन इस बार बच्चों के बीच मनाकर खुशी मिल रही है।

डाक्टर अजय गोयल ने कहा कि
बच्चों के साथ खुशियां बांटने में हृदय से अपार आनंद की अनुभूति होती है।इस मौके पर बच्चों में उनकी खुशी और उत्साह देखने योग्य थी। बच्चों ने भी तोतली आवाज में सभी को हैप्पी होली टू यू बोलकर दिल जीत लिया।

Exit mobile version