खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी कर खराब रंगीन कचरी को नष्ट करवाया

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी कर खराब रंगीन कचरी को नष्ट करवाया

हापुड़। हाईवे-9 के जरिए जारी मिलावट को रोकने के लिए बनाई गई चेक पोस्ट पर 35 किलो खराब रंगीन कचरी पकड़ी गई, बदबू और मिलावट दिखने पर कचरी को नष्ट कराया गया। वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जगह-जगह छापे मारकर नौ नमूने लिए हैं।

जिले में आसपास के जनपदों से मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति हो रही है। जिसे रोकने के लिए ब्रजघाट में अधिकारी तैनात कर एक चेक पोस्ट बनाई गई है। इसके अलावा दो अन्य टीम गठित कर जगह-जगह जांच की जा रही हैं।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ब्रजघाट चेक
पोस्ट पर जांच कर मिलावटी सामग्री पकड़ी है। टीम एक ने बाबूगढ़ के श्याम मार्ट से रंगीन कचरी, जनता कन्फेक्शनरी से चिली पाउडर, धौलाना के बड़ौदा में इस्लाम डेयरी से मिश्रित दूध, सपनावत में निखिल किराना स्टोर से बेसन, हापुड़ में
गोयल किराना से बादाम का एक-एक नमूना लिया है। मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी का कहना है कि सभी नमूनों को जांच लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। जिले में दोनों चेक पोस्ट पर लगातार जांच जारी है।

Exit mobile version