प्रोन्नति ना होने पर 21 वें दिन भी एस एस वी पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रोन्नति ना होने पर 21 वें दिन भी एस एस वी पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

एस एस वी कॉलेज में आज 21 वे दिन भी शिक्षकों का प्रोन्नति के संबंध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रहा l महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा पिछले 21 दिनों से लगातार काली पट्टी बांधकर प्रोन्नति न किए जाने का विरोध किया जा रहा है । अध्यापकों ने प्राचार्य के उस कथन का भी खंडन किया जिसमे उन्होंने बताया कि उन्होने पीड़ित अध्यापकों के साथ वार्ता की है तथा जिन अध्यापकों ने पत्राजात जमा कर दिए हैं उनकी प्रोन्नति कर दी जाएगी । अध्यापकों ने बताया कि प्राचार्य द्वारा इस प्रकार की कोई भी मीटिंग का आयोजन नहीं किया गया तथा सभी अध्यापकों द्वारा प्रोन्नति हेतु सभी आवश्यक पत्राजात जमा कर दिये है । अध्यापकों ने बताया कि उनके द्वारा अपनी कक्षाएं नियमित रूप से ली जा रही है तथा साथ ही साथ अध्यापन .प्रवेश एवं अन्य विभागीय दायित्वों का संपूर्ण निर्वहन कर रहे हैं । 1 वर्ष से भी अधिक की अवधि बीत जाने एवं महाविद्यालय की प्रोन्नति संबंधी समिति के द्वारा समस्त पत्राजातो की गहन छानबीन, अनुमोदन तथा विषय विशेषज्ञों के नाम नामित होने के उपरांत भी अध्यापकों की प्रोन्नति नहीं की जा रही है । अध्यापकों ने बताया कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है तथा बार-बार पत्र देने के बावजूद भी विभागीय प्रोन्नति नहीं कराई जा रही है l अध्यापकों ने बताया की प्रोन्नति ना मिलने पर उनका यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन भविष्य में एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ सकता है l प्रदर्शन करने वालों में डॉ रेनू बाला, डॉक्टर सीमा अग्रवाल, डॉक्टर शरद कुमार , डॉक्टर देवेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुदर्शन त्यागी, डॉ अनुज गर्ग डॉक्टर संजय रावत, उपस्थित रहे I

Exit mobile version