पूरी तरह से अनलॉक हुई यूपी, रविवार का भी लॉकडाउन खत्म
रक्षा बंधन पर CM योगी की सौगात !
रविवार की कोरोना पाबंदी हटाई गई !
अब राज्य में कोरोना के मामले काबू में !
लखनऊ !!
पिछले कुछ महीनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है. ताजा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का निर्देश जारी किया है. CM योगी के नए आदेश के मुताबिक इस रक्षाबंधन से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है. यानी रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है. माना जा रहा है कि रक्षा बंधन त्योहार से पहले प्रदेशवासियों को योगी सरकार का यह बड़ा तोहफा है|
इससे पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था. लेकिन कुछ दिनों पहले (11 अगस्त) ही प्रदेश में शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया था. माना जा रहा है कि अब राज्य में कोरोना के मामले काबू में हैं|
जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य में दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी लागू था. जब स्थिति कंट्रोल में आने लगी, तब सरकार द्वारा मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति मिली. वहीं बाजार भी खोल दिए गए थे. लेकिन अब जब यूपी के 60 राज्य कोरोना मुक्त बताए जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार और रविवार) में भी बड़ी राहत देने का फैसला लिया है|