हापुड़। जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, निट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि की नि: शुल्क कोचिंग के लिए 792 अभ्याथिर्यो ने इंटरव्यू दिया ,25 जून को घोषित रिजल्ट होगा।
विद्यार्थीयों को निःषुल्क साक्षात प्रषिक्षण/आॅनलाइन प्रषिक्षण/सलाह प्रषिक्षण प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मार्गदर्षी सिद्वान्त जारी किये गये थे। विकास भवन में कुल अभ्यार्थी 1031 के सापेक्ष 792 अभ्याथिर्यो का साक्षात्कार 06 कमेटी द्वारा लिया गया जिसमें 04 कमेटी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा का साक्षतकार लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती प्रेरणा सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्री षुभम श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी, श्री संतोश उपाध्याय उपजिलाधिकारी धौलाना एवं अंकित कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी गढमुक्तेष्वर, द्वारा की गयी एवं 1/1 कमेटी द्वारा जे0ई0ई0 व नीट का साक्षत्कार लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समाज कल्याण अधिकारी हापुड़ द्वारा की गयी। जिसका परिणाम मेरीट कम साक्षात्कार के अधार पर दिनंाक 25.06.2023 को रविवार को घोशित किया जायेगे। जिसकी सूचना विकास भवन नोटिस बोर्ड चस्पा की जायेगी।