हापुड़।
थाना कपूरपुर पुलिस ने पशुओं को जहर देकर मारने का प्रयास करने की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से सल्फास की गोलियों का पाउडर, आटा व तंमचा बरामद किया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस ने थाने में पशुओं को जहर देकर मारने कै प्रयास के आरोप में दर्ज केस में फरार चल तीन आरोपियों धौलाना के कपुरपुर निवासी प्रदीप ग्राम मुरादपुर निवासी नेत्रपाल व सनी उर्फ मोहित को ग्राम कपूरपुर जाने वाला कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से सल्फास की गोलियों का पाउडर, आटा व तंमचें बरामद हुआ है।