हापुड़। नगर के मोहल्ला राजीव विहार निवासी सुधा माहेश्वरी के निधन के बाद उनकी आंखों से दो लोगों की जिंदगी रोशन हो सकेगी। सुधा माहेश्वरी ने मरने से पहले अपनी आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की थी।
उनके पुत्र अमित, आशीष, ऋतुराज की स्वीकृति के बाद यह संभव हो पाया। पुत्रों ने बताया कि उनके निधन की सूचना के बाद मेरठ आई बैंक सोसायटी की टीम यहां पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।
.प्रशांत माहेश्वरी ने बताया कि उनके पिता दिनेश चंद माहेश्वरी अभी तक 20 लोगों के परिवार और उनकी सहमति के बाद नेत्रदान करा चुके हैं। जिनमें चार लोग उनके परिवार के हैं। सुधा माहेश्वरी पूर्व में मुजफ्फरनगर मीरापुर की ब्लॉक अध्यक्ष रह चुकी हैं। लोगों ने उनके इस निर्णय की सराहना की है।