हापुड़। जनपद हापुड़ के समस्त मतदाताओं को जागरूक किया जाता है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 जनपद हापुड़ की वोटर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिसका लिंक https://hapur.nic.in/urban-local-bodies-election-2022-23/ है। जिसके द्वारा जनपद के मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं ।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद हापुड़ का कंट्रोल रूम का नंबर 0122-2304835, 36, 37 व 38 लास्ट का अंक बदल कर मिला सकते हैं। यदि किसी को निर्वाचन संबंधित कोई भी शिकायत या सूचना दर्ज करानी है तो कंट्रोल रूम के इन नंबरो पर दर्ज करा सकते है ।
जनपद हापुड़ के समस्त मतदाताओं से अपील है कि वह अपने निकट के मतदान केंद्र पर जाकर अपना कीमती मत का अवश्य प्रयोग करें। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।