हापुड़। थाना कोतवाली इलाके के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी एक किशोरी का एक युवक अपहरण कर ले गया। जहां उसने उसके साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर शादी का झांसा दिया। साथ ही उसके साथ कई बार रेप किया। पीडि़ता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को एक नाबालिग किशोरी को एक युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया। जहां उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उससे शादी कर ली। जबकि वह नाबालिग है। इस दौरान आरोपी उसके साथ रेप करने लगा। इस दौरान वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। परिजन अपनी पुत्री को ढूंढने लगा। लेकिन जैसे तैसे वह उसके चंगुल से छूटकर आई। इसके बाद पीडि़ता ने अपने परिजनों को पूरा मामला बताया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।