कारपेंटर अंकित हत्याकांड का खुलासा : देवर भाभी गिरफ्तार , अवैध संबंधों को लेकर की गई थी हत्या
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र दो माह पूर्व हुई
कारपेंटर अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने देवर भाभी को गिरफ्तार कर लिया। अंकित की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र में दो मार्च की सुबह एचपीडीए के निकट सड़क पर कुछ लोग मार्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मैदान में एक खून से लथपथ शव दिखाई दिया था। जिसकी शिनाख्त शिवगढ़ी निवासी अंकित (29) के रूप में हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या कांड़ का खुलासा करते हुए शिवगढी निवासी रचना व उसके देवर लोकेश को गिरफ्तार कर चाकू बरामद हुआ है एवं
पूछताछ में हत्यारोपी लोकेश ने बताया कि मेरी बडी भाभी रचना के कई साल से गांव के ही मृतक अंकित उर्फ रिंकू पुत्र रामानन्द से सम्बन्ध थे, जो अक्सर अंकित उर्फ रिंकू से चोरी छिपे फोन पर बाते करती थी तथा उससे मिलती भी थी। हमे इस बात की जानकारी हो गयी थी तथा इसके चलते हमारी गांव में काफी बदनामी हो रही थी। अंकित उर्फ रिंकू दिन में मेरी भाभी रचना की दुकान के आस पास टलहता रहता था। मेरी भाभी रचना अंकित उर्फ रिंकू से कम बातचीत करने लगी लेकिन अंकित उर्फ रिंकू फिर भी मेरी भाभी रचना पर बात करने के लिए दवाब बनाता था। मेरे भाई दिनेश ने अंकित के घर पर जाकर की थी लेकिन उसके बाद भी अंकित उर्फ रिंकू ने मेरी भाभी को परेशान करना बन्द नही किया। इसके बाद मैने तथा मेरी भाभी रचना ने अंकित उर्फ रिंकू को ठिकाने लगाने की योजना बनायी थी। हम दोनों से षडयंत्र रचकर अंकित उर्फ रिंकू को एचपीडीए के खाली पडे मैदान में बुलाया तथा मैने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी तथा गुस्से में अंकित का गुप्तांग काट दिया था। हत्या के बाद मैने अंकित का मोबाइल ईंट से तोड दिया था तथा वहीं गेंहू के खेत में फेंक दिया था। चाकू को पानी से साफ कर अपने घेर मे छिपा दिया था।