शिवा पाठशाला में आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा कैंप , दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं- डॉ अंकित गोयल , डॉ.सुमन अग्रवाल

शिवा पाठशाला में आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा कैंप , दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं- डॉ अंकित गोयल , डॉ.सुमन अग्रवाल

हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में हापुड़ नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को एक निःशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के दांत चेक कर उन्हें जागरूक किया।

क्लब के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल और सचिव माधव बंसल ने कहा कि इस अवसर पर देश के कर्णधारों को दांतों की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । इसके अतिरिक्त उनको दांतों में होने वाली बीमारियों एवम समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी गई।

सर्जन डॉ. अंकित गोयल ने बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है।

इंटरनेशनल चेयरमैन डा अनिल बाजपेई ने कहा कि दिन में दो बार ब्रश करना, फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का उपयोग, जीभ की सफाई, खाने के बाद कुल्ला करना, अधिक मीठा, कोल्डड्रिंक से परहेज जरूरी है।

विनोद गुप्ता एवम रविन्द्र सिंहल ने कहा कि हर 6 महीने में दंत चिकित्सक से जांच करवाना जरूरी है ।अजय बंसल और सुनील शर्मा ने कहा कि दांतों का उपयोग बोतल खोलने या किसी पैकेट को फाड़ने के लिए नहीं करना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

प्रधानाचार्य ने कहा कि यह शिविर छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करेगा।

पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता आती है और लोगों में निःस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रिद्धि चुग ने बताया कि जनपद में मुख कैंसर के रोगियों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, इत्यादि का सेवन है l मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षण जैसे मुंह में लाल सफेद चकत्ते, मुंह कम खुलना, मुंह में जलन रहना इत्यादि होने पर अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें।

इस अवसर पर शिक्षक हरजीत, शोभा, अपूर्व नीतू नांरग, लक्ष्मी शर्मा,इंटरनेशनल चेयरमैन डा अनिल बाजपेई, एम सी सी अजय बंसल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील शर्मा, सचिव माधव बंसल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, विनोद गुप्ता, रविन्द्र सिंहल लोकेश अग्रवाल मौजूद थे.।

Exit mobile version