DPS प्ले स्कूल में आयोजित हुआ मातृ दिवस, माताओं को किया सम्मानित, बच्चे की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है – पूजा अग्रवाल

DPS प्ले स्कूल में आयोजित हुआ मातृ दिवस, माताओं को किया सम्मानित, बच्चे की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है – पूजा अग्रवाल

हापुड़ । डी पी एस प्ले स्कूल में आज मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में माताओं के लिए छात्र-छात्राओं ने गीत,नृत्य व कविताएं प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम के अंतर्गत मदर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में मदर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यताओं का प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता माताओं को पुरस्कृत भी किया गया । छात्रों ने भी माताओं के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त किया और उन्हें जीवन में उन्हें जीवन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया।

बच्चों की माताओं के लिए कई मनोरंजक खेल भी रखे गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा अग्रवाल ने माताओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है। बच्चों का भविष्य निर्धारित करने में उसको मां की सबसे अहम भूमिका होती है । मां केवल परिवार की धुरी नहीं बल्कि व सशक्त इकाई है। छात्रों को विशेष रूप से माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना रखनी चाहिए। स्कूलों में इस कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार एवं नैतिक – शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। जो कि नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यापिकाओ का योगदान सराहनीय रहा। यह कार्यक्रम सभी के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा।

Exit mobile version