हापुड़ में आपदा राहत टीम का गठन , फौजियों के परिवारों की करेंगे मदद

आपदा राहत टीम का गठन , फौजियों के परिवारों की करेंगे मदद

हापुड़। जिला सह संजोयक भाजपा आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग प्रकोष्ठ व कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय सैनिक संस्था
राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक आपदा राहत टीम का गठन करा गया ।

समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि टीम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी समय आपातकालीन स्थिति में संयम, सूझबूझ व अनुभव के आधार से कैसे लोगो की मदद की जा सके , जिसमें पूर्व सैनिकों, वर्तमान चिकित्सकों व समाज सेवियों की राय ओर मदद ली जाएगी, पहले भी इस टीम के माध्यम से कोविड (दोनों वेव्स) , डेंगू, चिकनगुनिया, स्वच्छ भारत अभियान व अन्य सभी विपत्ति के समय लोगों को जागरूक कर उनकी मदद की जा सकी है, सेवाओं को इस प्रकार से विभाजित करा गया है।

प्रमुख चिकित्सक डॉ पराग शर्मा, डॉ अजय कस्तूरी (स्वास्थ्य सेवाएं), ई. मयंक सोलंकी, ई. सुमित अग्रवाल (साइबर व आई. टी हेल्प), नागरिक जागरूकता के लिए नरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय भारत मंच, मीडिया समाचार पत्रकार अमित अग्रवाल, सी. ए. विपिन गुप्ता व सौरभ अरोड़ा (निर्धनों को भोजन व्यवस्था), रिटायर इंस्पेक्टर राजीव तोमर , सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार शर्मा (रक्त दान) आदि सभी अपना अपना योगदान देश व समाज को समर्पित करते है ओर जो हमारे भाई बहन बोर्डर पर हमारी हिफाजत कर रहे है उनके परिवार को कोई परेशानी न हो उसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति सुमन त्यागी के नेतृत्व में पूरी राष्ट्रीय सैनिक संस्था इसके लिए सदैव प्रयास रत है।

Exit mobile version