युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, विरोध करने पर की मारपीट

हापुड़। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी युवक युवती को बाइक पर बैठाकर लोहिया पार्क में ले गया। जहां युवती के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायलं भी कर दिया।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे वह कॉलेज में अंक प्रमाण पत्र लेने आई थीं। कॉलेज के बाहर उन्हें गांव श्यामपुर निवासी प्रणव मिला था। आरोप है कि आरोपी युवक दो वर्ष से शादी का झूठा झांसा देकर अपने दोस्तों के घर ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया था। आरोप है कि आरोपी जबरदस्ती अपने दोस्तों के घर चलने का उनपर दबाव बनाने लगा था।

Exit mobile version