डीएम में गांव ददायरा की जल निकाली की समस्या का किया समाधान

डीएम में गांव ददायरा की जल निकाली की समस्या का किया समाधान

-जिलाधिकारी ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्या,निस्तारण के दिये निर्देश

हापुड़ ।
जिलाधिकारी ने हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के गांव ददायरा में पहुंचे,गांव में पिछले काफी चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान किया। साथ ही गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिये।

हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के गांव ददायरा में पिछले काफी दूषित जल निकाली की समस्या चली आ रही है। इस समस्या से ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया।

शुक्रवार की जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय सदर एसडीएम इला प्रकाश के साथ गांव ददायरा पहुंचकर जल निकासी देखी,तो नाले व नालियां गंदगी से अटे पड़े थे। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गांव से काली नदी ने नाले का निर्माण क्रिटिकल बजट व जिला पंचायत द्वारा बनाया जायेगा,जिसके बनने से गांव में जल निकाली की समस्या खत्म होगी।

वहीं ग्रामीणों ने चौपाल में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,जिन्हें सुनकर डीएम सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।

Exit mobile version