हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के रेलवे फाटक पर नशे की हालत में एक ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। दुर्घटना में उसका कंधे तक हाथ काट गया।
जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
ग्राम बिगास निवासी कलुवा देर रात शराब के नशे में घर आ रहा था, तभी बाबूगढ़ के रेलवे के गेट नंबर 68 पर ट्रेन की चपेट में आने से कलुवा का एक हाथ कंधे से कट गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।