हापुड़
हापुड़ के गांव देवभूमि सपनावत मे
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई
देवभूमि सपनावत में महाराणा प्रताप के प्रांगण में महाराणा प्रताप की जयंती पर युवाओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए युवाओं ने महाराणा प्रताप को याद किया महाराणा प्रताप के उपलक्ष में यज्ञ हवन पानी का शरबत एवं भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी क्षेत्र वासियों ने प्रार्थना करते हुए हिंदुस्तान में सुख शांति सदा बनी रहे भाईचारा बना रहे महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए सभी क्षेत्रवासी ने महाराणा प्रताप जी को याद किया जिसमें युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप की तरह अपने देश की सेवा करते रहे जिसमें मौजूद रहे निशांत सिसोदिया प्रमुख अरुण राणा पंकज सिसोदिया शिवम राणा राहुल सिसोदिया प्रधान दिनेश सिसोदिया सचिन शर्मा प्रदीप शर्मा अंकित राणा राहुल नबरदार यशपाल नंबरदार पप्पू डीलर हिमांशु राणा राहुल सिसोदिया शिवकुमार मास्टर लोकेश सिसोदिया सौरभ सिसोदिया सुरेश शाह जी सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे