दिल्ली ले जाकर नाबालिग से होटल में किया रेप, एफआईआर दर्ज

दिल्ली ले जाकर नाबालिग से होटल में किया रेप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को पड़ोस में आया एक युवक दिल्ली ले गया, जहां होटल में ले जाकर उससे रेप कर वापस घर छोड़ दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर होने आया युवक पड़ोस में ही रहने वाली चौदह वर्षीय किशोरी को उसकी मां के पास पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली में ले गया।

जहां किशोरी को होटल में ले जाकर कई बार जबरन दुष्कर्म की शर्मनाक घटना
कर डाली। पीड़ित किशोरी ने अपने साथ दुष्कर्म होने पर नाराजगी जताई तो आरोपी उसे वापस ले आया। जिसने मुंह बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे गांव के बाहर छोड़ दिया और मौके से रफूचक्कर हो गया। पीड़ित किशोरी ने जैसे तैसे घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए, जो पीड़िता को साथ लेकर थाने में पहुंच गए। पीड़िता के बताए अनुसार आरोपी के विरुद्ध
नामजद तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।

इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि जनपद मेरठ के गांव धौलड़ी का रहने वाला युवक क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर आया था, जो पड़ोस में रहने वाली किशोरी को परिवार से अलग दिल्ली में रहने वाली उसकी मां के पास पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। जहां उसके द्वारा होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर पीड़ित किशोरी के परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

Exit mobile version