उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 39 रिटायर्ड शिक्षकों का किया सम्मान, शिक्षक राष्ट्र निर्माता – विधायक धर्मेश तोमर

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 39 रिटायर्ड शिक्षकों का किया सम्मान, शिक्षक राष्ट्र निर्माता – विधायक धर्मेश तोमर

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

त्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हापुड़ के तत्वावधान में रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधायक ने 39 रिटायर्ड शिक्षकों को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

धौलाना में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उनके बिना हम शिक्षिक राष्ट्र की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।‌

इस मौके पर शशि सक्सेना,वंदना कुलश्रेष्ठ, मनवीर सिंह, कृष्ण पाल सिंह,सुनीता मित्तल,मुज्जमिल हुसैन आदि 39 शिक्षकों को विधायक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र ,शॉल,प्रतीक चिन्ह एवं फूलमाला भेंट कर सम्मानित किया।

्शब्लाक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने शिक्षको को उनकी सेवाओं के लिए नमन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । एवं सदैव शिक्षकों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।ऋतु श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शिशौदिया, जिला महामंत्री सतेंद्र शिशौदिया,मंत्री दिनेश कुमार, जिला मंत्री नीरज चौधरी, ब्लॉक मंत्री बबिता रानी, सभापति बिजेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष राशिद हुसैन,जिला उपाध्यक्ष अमित भाटी, उपाध्यक्ष गतिशील चौधरी, रीना चौहान, जिला संरक्षक इसरत चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा गौतम, अजय कुमार, मोहम्मद रिजवान, जयश्री- जिला अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ हापुड़ व जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव- जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ हापुड़ ,डॉ अरुण हूण, उपसभापति अंशू सिद्धु मौजूद थे।

Exit mobile version