मां गंगा का प्रतिरूप है भैंसी नदी- भारत भूषण गर्ग
हापुड़।
शाहजहांपुर जनपद के बंडा ब्लॉक से निकलने वाली भैंसी नदी संरक्षण पद यात्रा में शामिल होते हुए लोकभारती के क्षेत्र संयोजक पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज हम सब लोग जिस आगामी संकट से जूझने वाले हैं वह है जल का संकट वह दिन दूर नहीं है जब जल से प्रभावित होते हुए हम अपने जीवन की संरचनाओं को बाधित कर लेंगे। लोकभारती के तत्वाधान में एवं कुंवर नीरज सिंह जी के नेतृत्व में भैंसी नदी संरक्षण पदयात्रा का प्रारंभ 22 अप्रैल को विधि विधान के साथ पूजा पाठ के साथ किया गया। इस यात्रा में बरखेड़ी के विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद जी ने शामिल होते हुए कहा कि आज भैंसी नदी के पुनर्जागरण की अत्यंत ही आवश्यकता है यह गोमती मैया की सहायक है एवं गोमती मैया मां गंगा की सहायक हैं इसीलिए यह मां गंगा का ही प्रतिरूप है।
पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि यह नदी नहीं वरन एक जीवन रेखा है जो शाहजहांपुर के लोगों को अपने आशीर्वाद से आच्छादित करती थी यह तालाबों की नदी है जिसका उद्गम देवकली ग्राम के निकट स्थित मां काली की स्वयंभू प्रतिमा से हुआ है वहां का जो तालाब है वह लगभग 1 किलोमीटर लंबाई में फैला हुआ है जिसके जल स्रोत से इस नदी का उद्गम हुआ था। परंतु आज यह है उद्गम जीर्ण अवस्था में हो गया है जिसके कारण से भैंसी नदी की यह दुर्दशा हुई है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम भैंसी नदी के पुनर्जीवन तक रुकेंगे नहीं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत के मंत्री राजीव कुमार लोक भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय देवकली के राज किशोर सिंह बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार उत्कल मिश्रा लोक भारती के सह संपर्क प्रमुख संजय सिंह मेरठ प्रांत के सहसंयोजक मूलचंद आर्य हापुड़ के जिला संयोजक टीकम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।