सवारी लेने गए ई-रिक्शा चालक दोस्त सहित लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आंशका

सवारी लेने गए ई-रिक्शा चालक दोस्त सहित लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आंशका

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक ई-रिक्शा चालक अपने दोस्त के साथ सवारी लाने के दौरान रास्ते में लापता हो गए। परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी निवासी वेद प्रकाश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वे अपने दोस्त प्रहलाद नगर निवासी
लीले के साथ बुधवार को हलवाई लेने सपनावत गए थे। वे रात 11 बजे खेड़ा गेट के पास देखे गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।वेद प्रकाश के बेटे सूरज ने पिलखुवा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है।

Exit mobile version