एचपीडीए का बुलडोजर हैंडलूम नगरी पिलखुवा में गरजा

एचपीडीए का बुलडोजर हैंडलूम नगरी पिलखुवा में गरजा

-10 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त,मचा हडक़ंप

,हापुड़ ।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से पिलखुवा विकास क्षेत्र में 10 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने की कार्यवाही कराई गयी। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव,सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि

पिलखुवा विकास क्षेत्र में रविकान्त शर्मा द्वारा दिनेश नगर कालोनी के सामने 3000 वर्ग मीटर,रमेश,मौहम्मद सज्जाद खान द्वारा छिद्दापुरी में 4000 वर्ग मीटर,इन्द्रराज,रोहताश,मौ.शहजाद,विनोद कुमार द्वारा ग्राम पबला 6000 वर्ग मीटर,वासिफ अली,नदीम खान द्वारा पबला रोड पर 10000 वर्ग मीटर,सुनील कुमार अन्य द्वारा दिनेश नगर रोड पर 3000 वर्ग मीटर,सुनील कुमार द्वारा मुकीमपुर 4000 वर्ग मीटर,पवन कुमार,देवी सिंह तोमर,हाजी हसीन द्वारा पबला रोड पर 8000 वर्ग मीटर,शिव कुमार,हाजी शकील द्वारा जीएस मेडिकल के पीछे 4200 वर्ग मीटर,पंकज सैनी,ओम प्रकाश सैनी,जगमोहन,आबिद,राशि द्वारा वाल्मीकि चौक से जट्टपुरा मार्ग पर 12000 वर्ग मीटर व हाजी आबिद मलिक द्वारा दिनेश नगर 4000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

इस अभियान में प्रवर्तन प्रभारी सुभाष चंद चौब,अवर अभियता वीरेश राणा व

प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version